सुरभि गौशाला ओरछा में प्रतिदिन गौ पूजन होता है। जन्मदिन, शादी की वार्षिक वर्षगांठ, माता पिता की तिथि पर एवं अपने अनिष्ठ के निवारण हेतु गौशाला में अपने और संबंधीजन के नाम से संकल्प कराकर गौ पूजन एवं गौ भण्डारा कराया जाता है।
वीड़ियो कॉलिंग के माध्यम से पूजन की व्यवस्था है। गौशाला में कराया गया पूजन घर में कराये जाने वाले पूजन से अनंत गुणा फल प्रदान करता है।